कुबेर पोटली कुबेर के 8 रुपो मे सर्वोच्च् धन कुबेर का प्रतिक है। अतः जहा ये पोटली रख दी जाए वहाँ भगवान कुबेर साक्षात धनरूप में निवास करते है।
“दिव्य कुबेर पोटली”
कुबेर के अतिप्रिय 8 मांगलिक घटको के समावेश से श्री सूक्तम मंत्रोपचार के साथ विशिष्ट मुहूर्त में विशेष ज्योतिष प्रकल्पो द्वारा तैयार की जाती है सिद्ध कुबेर पोटली। कार्य क्षेत्र में सफलता, व्यापार में सुधार एवं धन की आवक में वृद्धि के लिए अवश्य स्थापित करे
विभिन्न ज्योतिषाचार्यो के सुझाव अनुसार रुपयो की आवक बढाने, धन की स्थिरता मुनाफे एवं लाभ के लिए घर ऑफिस,दुकान या फैक्ट्री की तिजोरी अथवा गल्ले में अवश्य रखें सिद्ध कुबेर पोटली। इससे भाग्य जागृत होता है, लक्ष्मी स्थिर होने के साथ ही कुबेर कृपा से अखंड धन लाभ के योग भी बनते है, इसके कोई दुष्प्रभाव नहीं है।
* समय न गवाएं ! आज ही आर्डर करें *
1399/- रुपये की कुबेर पोटली मात्र 699/- में
** ये ऑफर सिमित समय के लिए है **
केश ऑन डिलीवरी
699/- के अलावा कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं।
घर बैठे मंगवाए कुबेर पोटली
*डिलीवरी चार्ज फ्री*
15,000+ सफल अनुभव
॥ कुबेर पोटली के प्रमुख लाभ ॥
आर्थिक संकट में परिवर्तन ऋण से मुक्ति के मार्ग।
रुपयो में बरकत।
व्यापारिक अवसरों में विशेष लाभ ।
अशुभ कारको का नाश।
लक्ष्मी की स्थिरता एवं भगवान कुबेर के विशेष आशीर्वाद के लिए।
गृह एवं व्यापर बाधा उन्मूलन में सहायता।
लक्ष्मी कृपा द्वारा पारिवारिक रिश्तो में मधुरता।
मानसिक शांति ।
भगवान कुबेर धन, दौलत एवं वैभव के दिग्पाल है।अतः जिस जगह ये पोटली होती है वहां धनश्री की कभी कमी नहीं होती, बाधाएं दूर रहती है एवं लक्ष्मी स्थायी रूप से निवास करती है।
ज्योतिष महत्वो से भरे है पोटली के घटक आइये जानते है इनकी मान्यताओ एवं इनके प्रभावों के बारे में।